Home » *वार्डों की साफ- सफाई के अलावा चौक चौराहा,गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण है:कमिश्नर*

*वार्डों की साफ- सफाई के अलावा चौक चौराहा,गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण है:कमिश्नर*

by Aditya Kumar

-वार्डों की साफ- सफाई के अलावा चौक चौराहा,गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण है:कमिश्नर

-सुबह शहर भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने कहा,सफाई को लेकर कोताही बर्दाश्त नही,स्वच्छता बेहद जरूरी:

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शहर की सफाई को लेकर लगातार कमिश्नर सुमित अग्रवाल काफी सख्त नजर आए।उन्होंने स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।इसमें कोताही बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं की जाएगी। इसके लिए कमिश्नर सुमित अग्रवाल रोजना स्वयं सुबह से विभिन्न वार्डों में पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं।बुधवार को सुबह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड- गंज पारा क्षेत्र सहित पुलगांव रोड सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया साथ ही साथ सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद, राहुल सहित टीम अमला मौजूद रहें।

वार्डों में साफ-सफाई को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है।नगर निगम को स्वच्छता व साफ- सफाई के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड भी मिल चुका है। इस उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए नगर के कमिश्नर सहित अधिकारी/कर्मचारी काफी एहतियात बरत रहे हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग टीम नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। वार्डों की साफ- सफाई के अलावा चौक चौराहा, गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिए कि वह स्वच्छता के लिए कोताही न बरतें। साथ ही साथ निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगातार फील्ड में जाकर मानिटरिंग भी करते रहे।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts