सिंगलयूज प्लास्टिक बेचने-खरीदने वाले हो जाए सावधान।
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सिंगलयुज प्लास्टिक रखने, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं रखने वाले व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है। फिर भी कुछ व्यापारी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे है। आज आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन-01 नेहरू नगर की टीम द्वारा वार्ड क्रं. 10 एवं 11 क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, कुछ भी नहीं मिला। जैसे ही पीछे से छिपकर देख रहे है, फिर प्लास्टिक में बेचना शुरू हो गया। साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालकर नहीं रखा जा रहा था। ऐसे दुकान संचालको पर 4600 रूपये का चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूल किया गया।
निगम आयुक्त पाण्डेय के निर्देश पर भिलाई को प्लास्टिक मुक्त एवं साफ-सथरा शहर बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे नगर निगम भिलाई को पर्यावरण से जोड़कर सुन्दर बनाया जा सके। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदारों को बार-बार समझाईस देने के बाद भी सड़क पर सामान रख विक्रय कर रहे है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है, आदतन कचरा भी वहीं फेंक देते है, जैसे ही निगम के अधिकारी कर्मचारी बाजार में पहुंचते है तरह-तरह का व्यापारी छूठ बोलते है। इतना ही कैरी बैग है, नहीं बेच रहे थे, पुराना पड़ा था, कागज के थैले में बेचेगें। ग्राहक आते ही धीरे से छिपाकर प्लास्टिक निकालते है सामान बेच देते है। ग्राहक भी झोला लेकर चलने की आदत छोड़ चुके है, सब एडवांस बन चुके है। साथ ही सिंगलयूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बाद भी खादय पदार्थ डालकर ग्राहको को बेचा जा रहा है, जिससे शहर में कचरा फैला रहे है। आज इन दुकानदारो से जयसवाल नास्ता सेंटर से 500, पंकज सोनकर गन्ना जूस सेंटर से 800, इस्लाम नारियल सेंटर से 300, निलंम बुट हाउस से 800, एन जी किरानाा स्टोर से 800 एवं साहू चाय सेंटर से 100 रूपये एवं अन्य दुकानदारो से चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूल किया गया और उनको समझाइस भी दिया गया। यदि दुसरी बार गलती किये तो उनका गुमशता, ट्रेड लाईसेंस निरस्त कर सामग्री जप्त कर लिया जायेगा।
कार्यवाही के दौरान जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, संतोष हरमुख, किस्टोपर अपने दल के सदस्यो के साथ उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क अधिकारी
