Home » *दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण*

*दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण*

by Aditya Kumar

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कुटेश्वर लाईम स्टोन खदान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं आवश्यक उपकरणों के वितरण हेतु विजयराघवगढ़ के जनपद पंचायत भवन, जिला-कटनी में 13 फरवरी 2025 को दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया| सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला कटनी, मध्य प्रदेश के तत्वाधान में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से किया गया।

कुटेश्वर माइंस के आसपास के क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांगजनों को ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के लिए फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपाॅड, टेट्रापाॅड, सर्वाइकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। सहायक उपकरण की सहायता से उन्हें अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से जारी रखने में मदद मिलेगी।

सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन महाप्रबंधक प्रभारी (कुटेश्वर खदान) मनोज कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया| इस अवसर पर महाप्रबंधक (मेकेनिकल-कुटेश्वर खदान) वीरेंद्र कुमार नेताम, उप महाप्रबंधक (कुटेश्वर खदान) आनंद मुकुल पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (कुटेश्वर खदान) प्रफुल्ल कुमार तथा डिप्टी सीएमओ (कुटेश्वर खदान) डॉ बिजेंद्र नाथ सोरेन उपस्थित थे| सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, कटनी में सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन सेल-बीएसपी के कुटेश्वर खदान के सहयोग से किया गया|

Share with your Friends

Related Posts