*माघपूर्णिमा के अवसर पर शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर प्रदेश की सुखसमृद्धि की कामना*

*भाजयुमो खुर्सीपार मंडल उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी भिलाई वी वायकुंठ राव एवं उनकी युवा टीम के नेतृत्व में माघपूर्णिमा के अवसर पर राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस भिलाई स्थित शिवलिंग पर विशेष पूजा अर्चना कर 51 लीटर दूध से अभिषेक किया गया साथ ही खेली गई भस्म की होली तत्पश्चात आरती कर खिचडी का महाभोग भक्तों मे वितरण कर प्रदेश में सुखसमृद्धि की कामना की गई इस अवसर पर सर्व श्री एम एस राव,यशवंत यादव, दीपक वर्मा, अंकित अग्रवाल, सूरज ठाकुर, निर्मल रनाडे,राजेन्द्र राम,रिंकेश शर्मा,एन सतीश, शुभ गोयल,अभिषेक,विशाल,सहित सैकड़ों लोग रहे उपस्थित*