Home » *सांसद विजय बघेल ने कराया भाजपा मैं प्रवेश*

*सांसद विजय बघेल ने कराया भाजपा मैं प्रवेश*

by Aditya Kumar

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निज निवास सेक्टर 05 भिलाई में भाजपा के वरिष्ठ नेता जागेश्वर शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम भरर के जाम गांव ( आर ) के नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या साहु एवं पूर्व सरपंच छबीलाल साहु पंच अपने पूरे कार्यकताओं के साथ में भाजपा रीति नीति से मोदी की गरांटी विष्णु देव साय के सुशासन से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश करने पहुंचें सांसद विजय बघेल ने भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया इस अवसर पर चुनुराम चंद्राकर, शिव चंद्राकर, गोवर्धन सिंह, बसंत चंद्राकर, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे

Share with your Friends

Related Posts