Home » *मां कल्याणी शीतला मंदिर समिति द्वारा आयोजित जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान व स्वर्गीय अलख राम स्मृति ,प्रतिभा, सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर*

*मां कल्याणी शीतला मंदिर समिति द्वारा आयोजित जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान व स्वर्गीय अलख राम स्मृति ,प्रतिभा, सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर*

by Aditya Kumar

 

*मां कल्याणी शीतला मंदिर समिति द्वारा आयोजित जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान व स्वर्गीय अलख राम स्मृति ,प्रतिभा, सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर*

*मां कल्याणी की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की*

*छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं साहित्य में अविश्वरणीय योगदान के लिए जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान 2025 श्री सीताराम साहू श्याम साहित्यकार पैरी, स्वर्गीय अलख राम स्मृति ,प्रतिभा,सम्मान2025,छत्तीसगढ़ की प्रथम अग्निवीर कु हिना बघेल को प्रदान किया*

*छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परंपरा को बढ़ावा देने का काम मां कल्याणी मंदिर समिति कर रही है*
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

*दुर्ग माता की अवतार की तरह मंच पर नौ माताएं बैठी है*…
सांसद विजय बघेल

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मां शीतला कल्याणी मंदिर मरोदा टैंक रिसाली भिलाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया 9 दिन तक विभिन्न रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही अंचल के अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान सम्माननीय जनों का जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान व स्वर्गीय अलख राम स्मृति ,प्रतिभा अवार्ड से सम्मान किया गया इस प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल जी कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री ललित चंद्राकर जी और विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य व सभापति श्रद्धा साहू उदय नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू मंदिर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र संडे वार्ड पार्षद विधि यादव सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शीतला कल्याणी मंदिर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।महाअष्टमी के पावन पर्व आयोजित विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया ।
*प्रतिभा सम्मान के तहत् छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं साहित्य में अविश्वरणीय योगदान के लिए जनकवि बिसंभर यादव मरहा सम्मान 2025 श्री सीताराम साहू श्याम साहित्यकार पैरी, स्वर्गीय अलख राम स्मृति प्रतिभा सम्मान2025,छत्तीसगढ़ की प्रथम अग्निवीर कु हिना बघेल लोक कला महोत्सव 2025 में मंच संचालन हेतु अजय कुमार निर्मल को आज सम्मानित किया गया*
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे व आभार प्रदर्शन पुन्नू यादव ने किया।इस अवसर पर स्व अलख यादव के विषय मे जानकारी पाउवारा की शिक्षक अंजली चौधरी ने दी। कवि सीताराम साहू के व्यक्तित्व प्रकाश मोरध्वज चन्द्राकर व साहित्यकार ऋषि गजपाल ने बताया।कार्यक्रम में दूर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने मोर सँग चलव रे गीत गाया।उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा माता की अवतार की तरह मंच पर नौ महिलाये बैठी है।यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। ऐसा ही मया दुलार प्रेम स्नेह मिलता रहे।आप सब मेरे परिवार की तरह है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने
हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा मां कल्याणी शीतला मंदिर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे के नेतृत्व में सतत रूप से यह समिति प्रतिवर्ष धार्मिक , सांस्कृतिक कार्यक्रम करा रही है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति परंपरा के अनुसार नाचा गम्मत, जस झांकी,नाटक, डांस पंडवानी, बास गीत, भरथरी सुवा नृत्य फाग गीत सभी विद्या और परम्परा के अनुरूप कार्यक्रम करते हैं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा को संयोजने का काम कर रही हैं साथ ही क्षेत्र के प्रतिभाव सम्माननीय जानों का सम्मान किया जाता है इसके लिए आयोजन समिति धन्यवाद की पात्र है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, शीतला कल्याणी मंदिर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे पार्षद विधि यादव, मनीष यादव, सरिता देवांगन सुनीता गौतम चंद्राकर, संगीत रजक, लता सोनवानी, अजीत चौधरी, समाज सेवी सोनू राम सिंह *वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा* मीडिया प्रभारी पूनम सपहा, मोरजध्वज साहू, पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा, राजू नेताम, मनोज यादव, रमेश वर्मा,, अरुण वर्मा, मूलचंद वर्मा, शंभू पटेल, हिमांशु चंद्राकर, संतोष यादव, चौरा राम निषाद, अजू लाल देशमुख, शरद बिस्वाल, चन्द्रशेखर मिश्रा, मुक्तकर यादव, देवकुमार शर्मा अमन शर्मा, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, उपस्थित हुए

Share with your Friends

Related Posts