Home » शहनाज-दिलजीत की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज, दोनों की जोड़ी आ रही है सबको हंसाने

शहनाज-दिलजीत की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज, दोनों की जोड़ी आ रही है सबको हंसाने

by admin

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है. शहनाज, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की अपकमिंग मूवी ‘हौसला रखÓ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

फैंस सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद फैंस शहनाज की एक झलक के लिए तरस गए थे. लेकिन अब फैंस को शहनाह फिल्म के ट्रेलर में फाइनली दिखाई दी हैं. 2 मिनट 56 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर से कॉमेडी का खूब तड़का लगाते हुए दिल जीता है. वहीं, शहनाज भी दमदार रोल में दिखाई दे रही हैं. जबकि एक्ट्रेस सोनम बाजवा काफी ग्लैमरस दिखी हैं. अगर हम ट्रेलर की बात करें तो दिखाया गया है कि शहनाज, दिलजीत के बच्चे की मां बन जाती हैं, लेकिन वो बच्चे को दिलजीत को सौंपकर चली जाती हैं.
शहनाज के चले जाने के बाद तमाम परेशानियों को झेलते हुए दिलजीत अपने बेटे को पालते हैं. इसके बाद उनकी लाइफ में सोनम की एंट्री होती है, लेकिन तभी शहनाज भी वापस लौट आती हैं. ट्रेलर ट्विस्ट से भरा है, आगे क्या होता है कहानी में इसके लिए फैंस को फिल्म का इंतजार रहेगा.
‘हौसला रखÓ की बात करें तो यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के बाद अब फैंस को फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर आने से पहले दिलजीत ने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके हाथ में एक बच्चा है और उनके अगल-बगल शहनाज और सोनम खड़ी हैं. वैसे अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. वहीं, शहनाज के फैंस को भी फिर से सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है.
वैसे आपको बता दें कि दिलजीत और सोनम की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. साल 2019 में आई हिट फिल्म ‘शदाÓ के गाने ‘टॉमीÓ में दोनों का काफी सराहा गया था. इसके साथ ही बता दें कि ‘हौसला रखÓ में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंडा ग्रेवाल भी दिखाई देंगे.

Share with your Friends

Related Posts