Home » मेरे पिता की वजह से मैं आज एक कलाकार हूं: वामिका गब्बी

मेरे पिता की वजह से मैं आज एक कलाकार हूं: वामिका गब्बी

by admin

वेब सीरीज ग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री वामिका गब्बी याद करती हैं कि कैसे उनके पिता ने उन्हें और उनके भाई को प्रदर्शन कला का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जिसने अंतत: वामीका को अभिनय की ओर आकर्षित किया।

वामीका ने कहा, मेरे पिता एक लेखक हैं और उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मैं चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर में होने वाले सभी नाटकों को देखूं। उन्होंने हमेशा मुझे और मेरे भाई को विभिन्न कला रूपों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। वह मेरे स्तंभ हैं और उन्हीं की वजह से मैं आज एक कलाकार हूं।

चंडीगढ़ की रहने वाली, अभिनेत्री अपने परिवार से बहुत जुड़ी हुई है और अपने पिता के साथ एक बहुत ही खास बंधन साझा करती है। उनके पिता एक लेखक हैं, पंजाब की साहित्य अकादमी के सदस्य हैं और उनकी 11 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

अभिनेत्री अब आगामी मल्टी-स्टारर विशाल भारद्वाज की जासूसी-थ्रिलर खुफिया के लिए तैयार है जिसमें तब्बू, अली फजल और आशीष विद्यार्थी भी हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले वामीका दिल दिया गल्लां, लव आज कल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Share with your Friends

Related Posts