Home » तारक मेहता एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर

तारक मेहता एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर

by admin

‘तारक मेहता का उल्टा चश्माÓ के हर किरदार को दर्शकों का प्यार मिलता है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्माÓ फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा भी इस शो में आने के बाद से लोगों की पहली पसंद बन गई हैं. अब आराधना ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर हर कोई आहें भर रहा है. तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में आराधना शर्मा हर तस्वीर में काफी शरारत भरे पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने बिकिनी स्टाइल येलो टॉप के साथ एक प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है. तस्वीरों में वह कभी ठहाका लगाती तो कभी कैमरे की ओर किस देती नजर आ रही हैं. हेयर स्टाइल की बात करें तो आराधना ने यहां हाफ हेयर्स ओपन और बीच में एक छोटी सी पोनी बनाई हुई है. इस ड्रेस में आराधना के स्टाइलिश टैटू भी साफ नजर आ रहे हैं. ‘स्पिलिट्सविला 12Ó की एक्स कंटेस्टेंट आराधना शर्मा जबसे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्माÓ में शामिल हुईं, तो उन्हें उतना ही प्यार और प्रसिद्धि मिली जितनी दूसरे कलाकारों को. बहुत कम समय में, दीप्ति, जासूस की भूमिका निभाने वाली आराधना शर्मा ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है.

आराधना शर्मा रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं. एक्ट्रेस इन दिनों लगातार अपने हुस्न के जलवों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के प्रेसेंट लुक की बात करें तो वो किसी ग्लैमरस दीवा से कम नहीं है. आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट कर के फैंस का दिल जीत लेती हैं. आराधना शर्मा के इस फोटोशूट में वे बेहद कमाल के पोज दे रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दवाइयों की कालाबाजारी पर कई एपिसोड्स दिखाए गए थे. इसी बीच शो में आराधना शर्मा की एंट्री हुई थी. वो शो में हमेशा फॉर्मल ड्रेस पहने ही नजर आती थी. उन्होंने लेडी डिटेक्टिव का किरदार निभाय था. फैंस को भी उनका किरदार बेहद पसंद आया था. इसके पहले वे अलादीन-नाम तो सुना होगा नामक शो में भी नजर आ चुकी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आराधना को स्पिलिस्टविला शो में भी देखा जा चुका है. इस शो में उन्हें ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. उन्हें बूगी वूगी और डांस इंडिया डांस के सीजन 6 में भी देखा गया था.

Share with your Friends

Related Posts