Home » एनएसयूआई ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के अपमानजनक बयान का किया विरोध प्रदर्शन …

एनएसयूआई ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि के अपमानजनक बयान का किया विरोध प्रदर्शन …

by admin

भिलाई। दुर्ग जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह के मार्गदर्शन व एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को सेक्टर 10 ग्लोब चौक में भाजपा के राष्टीय महासचिव सी.टी.रवि के अपमानजनक बयान के लिए उनका पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान आदित्य सिंह ने कहा की भविष्य में जब भी सी. टी रवि का आगमन भिलाई में हुआ तो उनका स्वागत गोबर के द्वारा नहला के उनके शुध्द करके किया जाएगा इस अवसर पर राष्ट्रीय संजोयक आशीष यादव, प्रदेश सचिव निशा देशलहरे,भास्कर दुबे, प्रणय गाडगे, पलाश लिमेश,विशेष गौतम, आदित्य मिश्रा,कीर्ति वर्मा,अभिषेक सिंह,शिवम तोमर, तुषार सोमे, सौरभ चंद्रकार,आयुष झा, प्रदीप सिंह,देविका,अंशु मजूमदार, आँचल, सौरव, आदि उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts