Home » देश में 2 तरीके के लोग सुरक्षित एक भाजपा के साथ वाले और दूसरे बड़े उद्योगपति : प्रियंका गांधी

देश में 2 तरीके के लोग सुरक्षित एक भाजपा के साथ वाले और दूसरे बड़े उद्योगपति : प्रियंका गांधी

by admin

वाराणसी । वाराणसी के रोहनिया स्थित कालेज में प्रचंड भीड़ को संबोधित करते हुए जमकर देश और केंद्र सरकार पर हमला बोला वाराणसी में किसान न्याय रैली में कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार एक आते हैं कि हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला कृषि कानूनों को लेकर कहा कि मोदी जी ने कुछ देखा है क्या उन्होंने देखा है कि प्रदेश के किसान किस हाल में है क्या वह जानते हैं कि किसान किस मुश्किल का सामना कर रहे हैं क्या मोदी जी यह जानते हैं कि आवारा पशु के कारण किसान भाई कितने परेशान हैं प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर में किसान से मिलने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अभी तक नहीं गए दुनिया के कोने कोने तक प्रधानमंत्री घूम सकते हैं देश देश भ्रमण कर सकते हैं लेकिन अपने देश के किसानों से भेंट करने नहीं जा सकते किसानों को वह आंदोलन जीवी और पता नहीं क्या-क्या कहते हैं प्रियंका ने कहा कि हम डेरिंग ए नहीं आखिर लोग डरते क्यों है क्या हो जाएगा किस बात का डर है

आइए हमारे साथ मुंह हम मुंह तोड़ जवाब देंगे देश को बचाने के लिए बदलाव जरूरी है भाषण के अंत में प्रियंका ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दिए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद क्या आपकी जिंदगी में कोई बदलाव आया है क्या विकास का रात आपके द्वार पहुंचा है आपने आप से पूछिए कि भाजपा सरकार में आपका कितना विकास हुआ है अगर नहीं किया है तो आइए हमारे साथ बदलाव जरूरी है प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को खेलते हुए कहा कि देश और प्रदेश स्वस्थ है किसी को भी मारा जा सकता है देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है सुरक्षित है तो मोदी जी और उनके खरबपति दोस्त किसानों के पास पैसा नहीं है और मोदी जी दोनों विमान खरीद रहे हैं केंद्र सरकार ने सिर्फ छलावा किया है प्रियंका गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा कहा की पेट्रोल ?

100 के पार चला गया एलपीजी एक हजार के पार चला गया बिजली का दाम 3 बड़ा दिया गया जिन जिनके घर में बिजली नहीं है उनके घर में भी बिजली का बिल आता है ऐसे दिनों में किसी ने कल्पना नहीं की थी केवल बड़े-बड़े पोस्टरों में दिखाई देता है कृषि कानूनों को लेकर कहा कि मोदी जी ने कुछ देखा है क्या उन्होंने क्या देखा कि प्रदेश के किसान किस हाल में है क्या वह जानते हैं किसान किस मुश्किल का सामना कर रहे हैं कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा कहां पिछले साल हिमाचल से सेव का ?88 प्रति किलो खरीदे थे लेकिन इस बार जब लागत मांगी है तो वहीं से ? 77 प्रति किलो खरीद रहे हैं वह अपने मन से सेव के दाम तय कर रहे हैं इससे किसानों का भला हुआ क्या प्रियंका गांधी ने सोनभद्र के उभाकांड का जिक्र कर कहा कि मैं अपने दिल की बात करने आई हूं कहा कि वह नजारा आज तक नहीं भूली लखीमपुर मैं भी ऐसा ही हुआ गृह मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने लखीमपुर जाने की कोशिश की तो हर तरफ पुलिस की घेराबंदी थी लेकिन अपराधी को पकडऩे के लिए कोई नहीं निकला

Share with your Friends

Related Posts