Home » टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार

टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार

by admin

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 02 नग लैपटाप, 13 नग मोबाईल 01 नग वाईफाई राउटर एवं नगदी 2500 रूपये एवं लाखों रूपए के सट्टा जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी मेश्रााम पिता राकेश मेश्राम उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, अभय जाल पिता फेरन्त जाल उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, मुकेश ताण्डी पिता रघुमनी ताण्डी उम्र 31 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, निर्मल हरिजन पिता शत्रुहन हरिजन उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, भगत हरपाल पिता महेशु हरपाल उम्र 43 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, उमेश कुमार देवांगन पिता विमल राम देवांगन उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर, रोहित धु्रव पिता आशाराम धु्रव उम्र 25 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा थाना माना रायपुर शामिल हैं।
0

Share with your Friends

Related Posts