Home » तीन माह के धम्म ज्ञान का उपासक करे प्रचार-प्रसार – भंते जीवक

तीन माह के धम्म ज्ञान का उपासक करे प्रचार-प्रसार – भंते जीवक

by admin

भिलाई । दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा भिलाई और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त संचालन मे जारी त्रैमासिक वर्षावास का समापन बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई मे पूज्य भंते डा.जीवक के धम्म सानिध्य व मार्गदर्शन मे हुआ सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा और डा.बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध धम्म संघ वंदना ली गई तत्पश्चात भंते जीवक द्वारा परित्राण पाठ कराया गया धम्म देशना देते हुए भंते ने कहा कि तीन माह का वर्षा काल आप सभी उपासको के स्नेह सेवा से सुगमता पूर्वक व्यतीत हुआ ।

मैत्री प्रेम करूणा शांति और सौम्यता का वास अपने भीतर सदा बनाये रखे और वर्षावास के दौरान मिले धम्म ज्ञान का प्रसार प्रचार करने की जिम्मेदारी अब आप सभी उपासक उपासिकाओ की है संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमे पाखंड आडंबर और अंधविश्वास के कुचक्र से अन्य लोगो को निकालना होगा और कर्मवादी धम्म ज्ञान का संचार करना होगा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर ने मधुर धम्म गीत गाकर सबका मन मोहकर मंत्रमुग्ध कर दिया इस दौरान जयश्री बौद्ध, अल्का बौद्ध , डी एम डोंगरे, गौतम खोब्रागड़े, नीतू डोंगरे, किरण श्यामकुवर, संगीता पटेल, शारदा मेश्राम, शकुन्तला दहाट ,सुधेश रामटेके, संगीता खोब्रागड़े , सीमा शेंडे, आदि उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts