भिलाई। छत्तीसगढ़ एमच्योर योगासन संघ के तत्वाधान में पंडित आचार्य प्रेमनारायण शर्मा की स्मृति में राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 30 व 31 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों से 250 खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के संबंध जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ एमेच्योर योगासन खेल संघ के महासचिव अजित पंडा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत अंडर514, अंडर 17 व अंडर 19 बालक/बालिका शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय योगासन खेल स्पर्धा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन नईदिल्ली में 15 से 18 दिसंबर तक किया जाएगा।
