Home » *31मार्च 2023 तक सभी कर जल ,संपत्ति,समेकित कर भुगतान कर असुविधा से बचे आमजन -भिलाई – चरौदा पालिका आयुक्त*

*31मार्च 2023 तक सभी कर जल ,संपत्ति,समेकित कर भुगतान कर असुविधा से बचे आमजन -भिलाई – चरौदा पालिका आयुक्त*

by Aditya Kumar

*31मार्च 2023 तक सभी कर जल ,संपत्ति,समेकित कर भुगतान कर असुविधा से बचे आमजन *भिलाई – चरौदा पालिका आयुक्त
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्र के समस्त नागरिको को सूचित किया जाता है कि 31 मार्च 2023 के पूर्व अपने समस्त करो का भुगतान करने का कष्ट करेंगे। संपत्तिकर, समेकित कर, यूजर चार्ज, नलकर-जलकर, भू-भाटक, शिक्षा उपकर तथा अन्य शासकीय देयको का भुगतान समय पर करते हुये शहर के विकास में अपना योगदान देवे।
कोई भी नगारिक निगम कार्यालय में सुबह 10ः30 से 5ः30 बजे के बीच निगम संपत्तिकर विभाग में अपना टैक्स जमा कर सकते है। भिलाई-चरौदा संपत्तिकर प्रभारी राजकुमार देवांगन ने बताया कि महापौर निर्मल कोसरे एवं आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार जन सामान्य की सहूलियत के लिए प्रत्येक शनिवार एवं रविवार टैक्स केम्प निगम कार्यालय मे लगाये जा रहे है।
साप्ताहिक अवकाश के दिनो में भी टैक्स वसूली कार्य में संपत्तिकर विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा टैक्स जमा लिये जाने अपनी उपस्थिति दी जा रही है। अवकाश के दिनो में टैक्स जमा लेने की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समापन दिनांक 31.03.2023 तक के लिए रहेगी।

Share with your Friends

Related Posts