Home » *इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र को हरा भरा करने व खुबसुरत बनाने के लिए दुकानो के सामने लगाए गमले पौधे,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों के साथ किया वितरण*

*इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र को हरा भरा करने व खुबसुरत बनाने के लिए दुकानो के सामने लगाए गमले पौधे,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों के साथ किया वितरण*

by Aditya Kumar

-इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र को हरा भरा करने व खुबसुरत बनाने के लिए दुकानो के सामने लगाए
गमले पौधे,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अफसरों के साथ किया वितरण:

दुर्ग! 17 अगस्त! नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र को हरा भरा करने व खुबसुरत बनाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा आज चंपा और कनेर के गमले पौधे इंदिरा मार्केट में वितरित किया गया।सभी दुकानदारों द्वारा अपनी स्वेच्छा से 300 रुपये जमा कर रसीद प्राप्त कर अपने दुकान के सामने रखने का निर्णय लिया गया है।दुकानदारो द्वारा सहयोग से बाजार क्षेत्र के दुकानो के सामने गमले में पौधा का वितरण आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम अफसरों के साथ प्रारंभ किया।नगर निगम क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से शहर के बाजार क्षेत्र के दुकानों के सामने गमले में पौधा रखने के अभियान की शुरूवात की गई।दुकानदार अपने दुकान के सामने गमले में पौधा रखेगें ताकि मार्केट क्षेत्र हरा भरा और खुबसुरत दिखे। इसके लिए 50 गमले सहित पौधे का वितरण निगम द्वारा इंदिरा मार्केट में किया गया।निगम के अन्य दुकानों में भी पौधे वितरित किये जायेंगे।इस दौरान सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,भुवनदास साहू,ईश्वर वर्मा के अलावा संकेत धर्मकार आदि शामिल रहें!जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts