Home » असम राइफल्स ने 13 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ को किया जब्त

असम राइफल्स ने 13 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ को किया जब्त

by Aditya Kumar
असम राइफल्स ने शुक्रवार को त्रिपुरा के आशिगर, मंडई और पश्चिम त्रिपुरा में 13.25 लाख रुपये मूल्य का 265 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
असम राइफल्स (पूर्व) के मुख्यालय महानिरीक्षक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर असम राइफल्स की व्यापक कार्रवाई की गई, जिसके तहत असम राइफल्स ने 26 अगस्त को आशिगर, मंडई और पश्चिम त्रिपुरा में 13.25 लाख रुपये मूल्य की 265 किलोग्राम गांजा जब्त की।
गुप्त सूचना पर असम राइफल्स ने की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि मंडई के आशिगर में बड़ी मात्रा में गांजा छिपाए जाने की एक सूचना मिली थी। असम राइफल्स की एक टीम ने मंडई पुलिस स्टेशन के राज्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया और 265 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई खेप की कीमत 13.25 लाख रुपये आंकी गई है।
घर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुख्यालय महानिरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बरामद किए गाए गांजे को मंडई पुलिस थाना को सौंप दिया गया है और उस घर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जहां से प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है।
Share with your Friends

Related Posts