Home » *मतदाताओं को किया जागरूक:मतदाता रैली निकालकर कहाँ मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी*

*मतदाताओं को किया जागरूक:मतदाता रैली निकालकर कहाँ मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी*

by Aditya Kumar

-मतदाताओं को किया जागरूक:मतदाता रैली निकालकर कहाँ मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी:

दुर्ग/1 अक्टूबर/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज मतदाताओं को प्रोत्साहित एवं उत्साहवर्धन करने जगरूकता मतदाता जागरूक रैली निकली गई। नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता सेवा पखवाडा कार्यक्रम के साथ-साथ अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों और विज्ञान विकास छात्रावास की छात्राओं ने शामिल होकर जागरूकता रैली निकाली।जागरूकता रैली में मतदाताओं को किया जागरूक,मतदाता रैली निकालकर कहाँ मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी का नारा लगाते हुए राजेन्द्र पार्क चौक से होकर मुख्य मार्ग होते हुए उताई टेम्पो चौक से गुजरकर सिविल लाइन तक जागरूक नागरिको को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने छात्राओं के साथ नारे लगाते हुए कहा सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो ,मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी जैसे नारे लगाए गए।शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान करने जागरूक किया।जिसमे स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,ब्रांड एम्बेसडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही,विज्ञान विकास केंद्र की अधिकारी श्रीमती उर्मिला ओझा,सुरेश भारती,राजू सिंह,राहुल मोराने, मनीष यादव,कुलेश्वरचन्द्राकर,परमेश्वर,फरदीन सिद्धिकी,निगम सफाई कर्मी आदि मौजूद रहें।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts