Home » *अवैध मदिरा परिवहन/धारण एवं विक्रय पर दर्ज हो रहे हैं प्रकरण*

*अवैध मदिरा परिवहन/धारण एवं विक्रय पर दर्ज हो रहे हैं प्रकरण*

by Aditya Kumar

दुर्ग,: अवैध मदिरा परिवहन/धारण एवं विक्रय पर दर्ज हो रहे हैं प्रकरण

जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
विधानसभा निर्वाचन 2023
अवैध मदिरा परिवहन/धारण एवं विक्रय पर दर्ज हो रहे हैं प्रकरण
दुर्ग, 14 अक्टूबर 2023/
विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा के परिवहन/विक्रय/धारण करने वाले अपराधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।  आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद माह अक्टूबर में आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा कुल 36 प्रकरणों में कुल 117.56 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा, महुआ शराब 1230 बल्क लीटर एवं महुआ लाहन 41400 किलोग्राम तथा 01 दो पहिया वाहन और 01 चार पहिया वाहन जप्त किए गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि उक्त जप्त मदिरा व वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 32 लाख 70 हजार 350 रूपये है। विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में अवैध मदिरा के नियंत्रण हेतु टीम गठित किया जाकर लगातार गश्त एवं पतासाजी की जा रही है। सभी मदिरा दुकानों की कुल 455 कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रातः रात्रि गश्त हेतु अधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी आसवनी एवं बॉटलिंग इकाई तथा भाण्डागार की आकस्मिक जांच की जा रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

ःः000ःः

Share with your Friends

Related Posts