Home » *तीन दिनों में 12 हज़ार 7 सौ महिलाओं ने महतारी वंदन के लिए जमा किया आवेदन,आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण*

*तीन दिनों में 12 हज़ार 7 सौ महिलाओं ने महतारी वंदन के लिए जमा किया आवेदन,आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण*

by Aditya Kumar

तीन दिनों में 12 हज़ार 7 सौ महिलाओं ने महतारी वंदन के लिए जमा किया आवेदन,आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण:

-महतारी वंदन शिविर एवं आंगनबाड़ी में महतारियों का हो रहा है वंदन:अब तक 45 हज़ार फार्म बांटे गये:

-महतारी वंदन हेतु जल्द डोर-टू-डोर फार्म भराए जाएंगे, तैयारी चल रही है:आयुक्त

दुर्ग,07 फरवरी।नगर पालिक निगम। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी रहा।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में पहुँचकर हितग्रहियो से मुलाकात कर उनसे चर्चा की और शिविर में लगे योजनाओं के स्टाल में बैठक कर्मचारियो से बात कर फार्म की जानकारी लेते हुए रजिस्टरों की जांच की।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महतारी वंदन योजना को लेकर निगम द्वारा तीसरे दिन भी अलग अलग जगहों पुलगांव वार्ड क्रमांक 55 एवं जेआरडी स्कूल वार्ड क्रमांक 39 के अलावा शहर क्षेत्र के 222 आंगनबाडियो में बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला आज दिनभर जारी रहा।इस योजना के तहत तीन दिनों में 12 हजार 7 सौ आवेदन महिलाओं ने जमा किये।जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 45 हजार फार्म बाटे गए है।शहर में हर तरफ महतारी वंदन का माहौल है।आवेदन भरने को लेकर शहर क्षेत्र में अलग-अलग कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।इस योजना के लाभ को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह है।महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि फार्म फ्री है।आंगनबाड़ी केंद्रों में फार्म भेजे गए हैं।वहीं जमा भी कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक फार्म जमा होंगे।आगे जल्द डोर-टू-डोर फार्म भराए जाएंगे।जिसकी तैयारी चल रही है।उन्होंने ये भी कहा विवाह प्रमाण पत्र नहीं है,तो राशन कार्ड,आधार,वोटर आईडी में पति का नाम होता है।इससे काम चल जाएगा।किसी भी हितग्राहियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन,उनके स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार,परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू की गई है।इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।महतारी
वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन भी मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं महतारी वंदन योजना से संबंधित फॉर्म लेने और जमा करने के लिए लोक सेवा केंद्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंची।ऑनलाइन फॉर्म एवं ऑफलाइन पंजीयन शुरू है।

*20 फरवरी अंतिम तिथि*
बताया गया है शहर स्तर पर फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है। आंगनबाड़ी केन्द्र में एवं वार्ड कार्यालय में फार्म भरे जा रहे हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है।

*-8 फरवरी दिन गुरुवार* को गुरुघासीदास वार्ड 44 सामुदायिक भवन में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एवं रायपुर नाका वार्ड 47 रायपुर नाका चौक में 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts