Home » *भिलाई-चरौदा निगम द्वारा दो स्थानों पर आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर*

*भिलाई-चरौदा निगम द्वारा दो स्थानों पर आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर*

by Aditya Kumar

भिलाई-चरौदा निगम द्वारा दो स्थानों पर आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

भिलाई-03। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन जहाँ प्रदेश भर में किया जा रहा है वहीं निगम भिलाई-चरौदा में भी यह सिलसिला जारी है। मंगलवार दिनांक- 20/02/2024 को क्षेत्र के दो स्थानों पर सामुदायिक भवन चरौदा एवं निगम कार्यालय में संकल्प रथ पहुँचने के साथ शिविर प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।

यहाँ बता दे कि निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के साथ पंचशील नगर वेस्ट की पार्षद श्रीमती अपर्णा सुब्रतो दास गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, एम.जानी, निशा राजेश यादव, संजय यादव, तुषांत वर्मा, श्री ललित दुर्गा समेत अन्य गणमान्यजनों द्वारा संकल्प रथ पर लगे रिबन को काटकर उसका पूजन एवं अभिनंदन किया।

दोनों ही शिविरों में आयुष्मान भारत, पी.एम. स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार पंजीयन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा महतारी वंदन योजना के स्टॉल लगाये गये, जिनमें नगारिकों ने पहुँचकर वांछित परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

आज के आयोजन में निगम के कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे, सहायक अभियंता हेमंत साहू, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अश्वनी चन्द्राकर, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, उपअभियंता मुकेश रात्रे, विक्टर वर्मा, वैभव त्यागी, किसलय साहू समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts