Home » *निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने नालियों की सफाई व्यवस्था अपनी देखरेख में कराया,नियमित रूप से सफाई रखने के दिए निर्देश,नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा*

*निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने नालियों की सफाई व्यवस्था अपनी देखरेख में कराया,नियमित रूप से सफाई रखने के दिए निर्देश,नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा*

by Aditya Kumar

-निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने नालियों की सफाई व्यवस्था अपनी देखरेख में कराया,नियमित रूप से सफाई रखने के दिए निर्देश,नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा:

दुर्ग/29 मई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर आल सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा आज बुधवार को वार्ड क्रमांक 53 बोरसी विवेकानंद कॉलोनी के क्षेत्र में पहुँचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाली की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया,आयुक्त ने सफाई कर्मी को नालियों की तली से सफाई करने के निर्देश दिए गए साथ ही नालीयो के सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को एक दिन पश्चात अनिवार्य रूप से उठने के निर्देश दिए गए ताकि वह कचरा नाली में पुनः ना जा सके।आयुक्त लोकेश चंद्रकर ने जीरो वेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया गया गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करते हुए देखा गया आयुक्त ने बोरसी क्षेत्र के महावीर खेल परिसर के पीछे स्थित नाली में पाइप डालने के निर्देश उप अभियंता हरिशंकर साहू को दिए,इसके अलावा नालियों की सफाई तालाबों की सफाई के लिए जन भागीदारी को जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कॉलोनी में जन भागीदारी से गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।निरीक्षण के दौरान नागरिको के घर जाकर लोगो से अपील की है कहा घरों से निकलने वाले गीला और सूखा कचरे को अलग अलग डस्टबीन में रखें,नाली,सड़क में न फेके, वार्ड क्रमांक 53 बोरसी विवेकानंद कॉलोनी में डोर टू डोर कलेक्शन आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ घरों घर जाकर स्वयं किए डोर टू डोर कचरा एकत्रित हो रहे कचरे का स्वच्छता इंचार्ज के साथ वार्ड का निरीक्षण किए प्रत्येक घरों में गीला सूखा कचरा कैसे लेना है।उन्होंने लिया सफाई व्यवस्था जायजा, नियमित रूप से सफाई रखने के दिए निर्देश,नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा:जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts