Home » *औद्योगिक क्षेत्र डी.आई.सी के भूखण्ड से अवैध अतिक्रमण हटाया गया*

*औद्योगिक क्षेत्र डी.आई.सी के भूखण्ड से अवैध अतिक्रमण हटाया गया*

by Aditya Kumar

औद्योगिक क्षेत्र डी.आई.सी के भूखण्ड से अवैध अतिक्रमण हटाया गया

भिलाईनगर। कलेक्टर टीएल में शिकायत मिली थी कि डी.आई.सी के भूखण्ड क्रमांक 13, 14 एवं 15 पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसे मुक्त कराया जाये। उपरोक्त कामर्सियल काम्पलेक्स हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई से अवैघ अतिक्रमण हटाने के लिए निगम भिलाई के तहसीलदार गुरूदत्त पंच भाई एवं डी.आई.सी. के अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी छावनी, जामुल, नगर निगम भिलाई के तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपने दल के साथ 11 बजे अधिक्रमण स्थल पर पहुंच गये।
स्थानीय निवासियो एवं अवैध कब्जाधारियो द्वारा शासकीय दल का विरोध किया जा रहा था। जिसे पुलिस बल द्वारा रोका गया। अधिकारियो की उपस्थिति में अवैध कब्जा को रिक्त कराकर संबंधित को सौंप दिया गया। उपस्थित जनसमुदाय को निर्देश दिया गया कि किसी प्रकार का शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा मत करे। शासन की जमीन एक निश्चित उददेश्य के लिए संरक्षित करके रखी गई है। इसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य के लिए किया जाता है। यदि किसी के द्वारा भी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जायेगा तो उसके उपर दण्डनात्मक कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जा रिक्त कराने में जो भी व्यय आवेगा उसकी भरपाई संबंधित से की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अवैध कब्जाधारी की होगी।

जनसम्पर्क अधिकारी

Share with your Friends

Related Posts