Home » *छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई 17 सितंबर मंगलवार को ‘भव्य रोजगार मेला व लोन मेला ‘ का आयोजन किया जा रहा है*

*छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई 17 सितंबर मंगलवार को ‘भव्य रोजगार मेला व लोन मेला ‘ का आयोजन किया जा रहा है*

by Aditya Kumar

छ ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई निरंतर व्यापारी वर्ग के हित मे आयोजन करती है।इसी कड़ी में 17 सितंबर मंगलवार को ‘भव्य रोजगार मेला व लोन मेला ‘ का आयोजन किया जा रहा है।
भिलाई इकाई द्वारा व्यापारी व उद्योग जगत वर्ग की एक बड़ी समस्या वर्कर्स की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भव्य रोजगार मेला आयोजित कर रही है,इस मेले में उन सभी व्यापारियों व उद्योग कंपनी के स्टाल लगेंगे जिन्हें अपने अपने प्रतिष्ठान में वर्कर्स की आवश्यकता है।साथ ही आई टी ,इंजीनियरिंग, आर्ट ,बैंकिंग व अन्य सेक्टर की जॉब के लिए भी कंपनी के स्टाल ओपन रहेंगे जहाँ युवा व रोजगार की चाह रखने वाले सभी निशुल्क आवेदन कर सकते है।अग्रिम पंजीयन हेतु हिमांचल जी से 93010 56006 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
इसी तरह जिन व्यापारियों को अपना नया व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए या अपने चालू व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए या उद्योग में नई मशीन लगाने हेतु लोन की आवश्यकता है तो वे सभी व्यापारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शासकीय व अर्धशासकीय बैंक के टेबल पर अधिकारियों से रुबरु होकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।मुद्रा लोन,मॉडगेज लोन,व्यापार लोन,सी सी लिमिट सभी लोन के लिए अनेक बैंक उपस्थित रहेंगे।पुर्व पंजीयन के लिए सी ए बालाजी से +919665723000 उपरोक्त मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर अपनी फाइल तैयार करवा सकते है।
यह रोजगार मेला व लोन मेला 17 सितंबर मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में आयोजित है।
महामंत्री अजय भसीन ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है चेम्बर के इस कार्यक्रम में आप अपनी फर्म के लिए कर्मकार की आवश्यकता की सूची हम तक पहुँचाने का कष्ट करें हम आपके लिए स्टाफ दिलाने में सहायता करेंगे।उन्होंने बताया कि लोन मेले में कई बैंक अपना स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दे रही है आप सभी व्यापारी सेवाओ का लाभ उठाएं।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

Share with your Friends

Related Posts