घनश्याम कालेज, दुर्ग ने चलाया मेगा स्वच्छता अभियान –
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग ,राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 17 सितंबर से- 2अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत पौराणिक स्थल,रेलवे स्टेशन, चौंक-चौराहा , महाविद्यालय परिसर आदि की साफ सफाई की गई है। इसी तारतम्य में दयानंद शिक्षा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह गुप्ता जी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती आभारानी गुप्ता जी के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र एवं सुराना महाविद्यालय के साथ मिलकर शिवनाथ नदी के तट पर 29 सितंबर दिन रविवार को मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । शिवनाथ नदी के तट को प्लास्टिक एवं अन्य कचरा को एकत्रित कर साफ किया गया। साथ ही स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर जी एवं
नेहरु युवा केन्द्र के अधिकारी श्री नितिन शर्मा जी ने इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वयं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सफाई कर, बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी निशा साहू, श्री उमेश जी, प्रेरणा ठाकुर, विनोद सोनवानी, त्रिभुवन देवांगन,रवि देशमुख एवं वालेंटियर योगेश, दिशा, लक्ष्मी, झरना, मधुलिका, राजेश्वरी, चंचल, अंजलि, रुपाली,भिनेश्वरी, जाह्नवी आदि उपस्थित रहे।