Home » *याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे इजरायली प्रधानमंत्री*

*याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे इजरायली प्रधानमंत्री*

by Aditya Kumar

तेल अवीवः हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। इजराइल सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से वार किया गया। इस हमले के बाद पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया है। इस हमले में नेतन्याहू बाल-बाल बच गए हैं। हमले में कोई और भी हताहत नहीं हुआ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले को किसने अंजाम दिया है।

इजरायली सेना ने यह भी नहीं बताया है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस दौरान नेतन्याहू वहां मौजूद थे या नहीं। मगर यह जरूर स्पष्ट किया है कि नेतन्याहू पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले से कोई हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।

हमले के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान

नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था। नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान वह आसपास नहीं थे। उनके आवास पर हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ” यह एक यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) था, जिसको कैसरिया में प्रधानमंत्री के आवास की ओर भेजा गया था। मगर प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी उस स्थान पर नहीं थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

Share with your Friends

Related Posts