आम आदमी पार्टी दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉक्टर एसके अग्रवाल के नेतृत्व में आज सुपिला चौक पर विरोध प्रकट किया विरोध प्रतीकात्मक रूप से था और विरोध करने का कारण था वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन जी के द्वारा आम नागरिक का गिरेबान पकड़ने के विरोध में यह प्रतीकात्मक विरोध प्रकट किया गया ग्रुप लोकसभा के अध्यक्ष डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि तालाब के नाम बदलने की विषय को लेकर वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन इतनी ज्यादा उत्तेजित हो गए कि उन्होंने एक नागरिक के गिरेबान को पकड़ लिया और उंगली दिखा करके एक प्रकार से उसको धमकाने लगे वैशाली नगर प्रभारी हरचरण सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह सीधा गुंडागर्दी पर आ जाते हैं क्या भाजपा ने अपनी लोगों को अपने सदस्यों को ऐसे संस्कार दिए हैं?
मेहरबान सिंह ने कहा कि वैशाली नगर विधायक राकेश सिंह जी का व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्य जनक है वह जनप्रतिनिधि होकर के जनता के साथ सामाजिक तत्वों जैसा व्यवहार कर रहे हैं यह उनका शोभा नहीं देता तथा किसी भी जगह का तालाब का सड़क का चौक का नाम बदलने की एक विधिवत प्रक्रिया है क्या किसी की खाने से या मनमानी करने से या विधायक होने से उनको किसी भी जगह का नाम बदलने का अधिकार मिल जाता है क्या?
उपस्थित सदस्य डॉक्टर एसके अग्रवाल रऊफ अंसारी मेहरबान सिंह रामपाल जसप्रीत सिंह जीतू निषाद ज्ञान निधि पंकज तिवारी सोनू यादव विजय अग्रवाल बलविंदर सिंह हरचरण सिंह, तारा सिंह गुरु ज्ञान सिंह धर्मेंद्र चौधरी इमरान अजीत वर्मा सुमन साहू चंद्रशेखर रवि साहू