*गरियाबंद पुलिस ने हत्या के मामले में किया खुलाशा आपसी विवाद के चलते हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
*आरोपी द्वारा हत्या कर शव को छुपाया बड़ी में बदबू फैलने पर लोगों को क्या गुमराह* ।
विवरण – दिनांक 12.11.2024 को ग्राम कोटवार कलमीदादर के द्वारा गांव में बदबु फैलने से एक अज्ञात शव के बारे जानकारी देने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात शव का पहचान कर प्रकरण में संलिप्त व्यक्ति की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिय, निर्देश के परिपालन में त्वरीत कार्यवाही करते हुये उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के द्वारा हम स्टाफ के कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता टंकेश्वर सोेरी के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया। मामला संदिग्ध होने से फॉरेंसिक युनिट गरियाबंद के उपस्थिती मे पुनः घटनास्थल पहुंचकर अज्ञात मृतक का पंचनामा कार्यवाही किया गया। मुल घटनास्थल के लगभग 60 फिट की दुरी पर अज्ञात मृतक का सिर व जबड़ा पृथक-पृथक पड़ा मिला व दक्षिण दिशा मे गहरा हरा रंग का फुलबांह शर्ट कटा-फटा मिला। अज्ञात मृतक के कपडे को देखकर ग्राम कोडामाल के रोहित कंवर के द्वारा अपने छोटे भाई-रोमन कंवर का ही शव होना पहचान किये। गवाहों द्वारा कथन में बताए गए संदेही आरोपी टिकेश्वर नेताम से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक के साथ दिनांक 28.10.2024 को एक साथ बैठकर शराब पीने के बाद को आपसी विवाद के चलते मृतक रोमन कवंर के द्वारा गाली गलौच करने पर आरोपी द्वारा घटना स्थल में रखें लोहे का किल लगा हुआ लकडी का बत्ता से मृतक रोमन कंवर के सिर में प्राण घातक वार कर हत्या किया है, साक्ष्य छुपाने के लिये घटना की जानकारी न देकर जानवर मरने का बदबु होना बताकर आस-पास वालो को गुमराह किया गया।
संदेही आरोपी टिकेश्वर नेताम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य गवाहों के कथन के आधार पर अपराध धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। जांच के दौरान पंचानो एवं गवाह के कथन एवं बरामगदी, पहचान पंचनामा,जप्ती के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के हमराह में प्र0आर0 511 धनुष निषाद, प्र0आर0 233 जयप्रकाश मिश्रा ,आर0 550 गिरधारी ध्रुव, आर0 441 डिगेश्वर साहू ,आर0 580 रिजवान कुरैषी, आर0 199 अमित जांगडे, आर0 77 अरविन्द जाटवर, ,आर0 443 मुरली चन्द्रा ,आर0 367 ओम प्रकाश भारती, आर0 784 टिकेश्वर यादव का विशेष भूमिका रही है।
*नाम आरोपी*
टिकेश्वर नेताम पिता सुखदेव नेताम उम्र 30 वर्ष, साकिन कलमीदादर, थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0