प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में किया जा रहा आयुष्मान पंजीयन।
छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में चरौदा निगम क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ आयुष्मान पंजीयन पर कार्यवाही की जा रही है। 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान अपडेट करने मोबाइल एप के माध्यम से केवल आधार नम्बर लोड कर रिन्यू करने निगम के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर फील्ड में कार्य कर रहे है। इसी के साथ नया आयुष्मान पंजीयन में राशन कार्ड का नम्बर और आधार नम्बर दोनों ही मोबाइल एप में इन्द्री करना आवश्यक है। जिससे आयुष्मान पंजीयन पूरा होता है।
शासन की इस अति महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना में गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत की ओर से संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों को प्रदान किये गये है। परिणाम स्वरूप सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर दो-दो, तीन-तीन के समूह में प्रत्येक वार्ड में आयुष्मान पंजीयन करने दायित्व से संलग्न है।
भिलाई-चरौदा निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आयुष्मान पंजीयन कार्य अश्विनी चन्द्राकर ने बताया कि हमारी 04 टीमें शिविर लगाकर आयुष्मान पंजीयन कर रही है। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ट जनों को 5 लाख रूपये तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्राप्त होगा। निगम प्रशासन की ओर से यह अपील की जा रही है कि आयुष्यमान भारत योजना में पंजीयन कराकर इसका लाभ आवश्यक प्राप्त करें ।