Home » *गतका एसो. ऑफ छग एन्यूअल जनरल बॉडी मीटिंग में आज सर्वसम्मति से गतका एसो. ऑफ छग का अध्यक्ष की जिम्मेदारी इंद्रजीत सिंह (छोटू) को सौंपी गई*

*गतका एसो. ऑफ छग एन्यूअल जनरल बॉडी मीटिंग में आज सर्वसम्मति से गतका एसो. ऑफ छग का अध्यक्ष की जिम्मेदारी इंद्रजीत सिंह (छोटू) को सौंपी गई*

by Aditya Kumar

भिलाई । गतका एसो. ऑफ छग एन्यूअल जनरल बॉडी मीटिंग में आज सर्वसम्मति से गतका एसो. ऑफ छग का अध्यक्ष की जिम्मेदारी इंद्रजीत सिंह (छोटू) को सौंपी गई। साथ ही संरक्षक जिनमें संरक्षक पद पर जसबीर सिंह चहल, परविंदर सिंह, अखिलेश दुबे व कल्पना स्वामी मैडम के अलावा कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह व महासचिव जसवंत सिंह को बनाया गया है।

अपनी नियुक्ति पर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे आज गतका एसो. ऑफ छग का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसका मैं तहेदिल से सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं और सभी का आभारी हूं। गतका सिक्खों का प्रमुख खेल है व धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका अलग महत्व है और गतका खेल का पारंपरिक रोल भी है। आज अन्य धर्म के लोग भी गतका खेल से जुड़ रहे है। नेशनल खेल में यह शामिल हो रहा है। खेलों इंडिया में भी आ चुका है और सरकार गतका खेल को महत्व भी दे रही है। बड़ी जिम्मेदारी मिलने से मैं इसका सही ढंग से निर्वहन करुंगा।

Share with your Friends

Related Posts