दुर्ग : कपकंपाती ठंड में गरीब बेसहारा परिवरों की मदद के लिए ‘फाॅर द गुड रीजन फाउण्डेशन सोसायटी’ द्वारा दुर्ग में कंबल वितरण का आयोजन किया गया । कुश्ठ आश्रम डिपरापारा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी समाजसेवी निषिकांत करहे, गोविंद श्रीवास्तव, षिवेंद्र सिंह, शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन के सांई राम प्रकाश ने की। कार्यक्रम के दौरान 50 जरूरतमंदों का नववर्ष पर मुंह मीठा करवाते हुए निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया ताकि वे ठंड से अपना बचाव कर सकें। यहां कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे समाजसेवी निषिकांत करहे ने इस नेक पहल के लिए फाॅर द गुड रीजन फाउण्डेशन सोसायटी के अध्यक्ष सांई राम प्रकाश सहित समस्त टीम को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी। उनहोने कहा कि संस्था अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित गोविंद श्रीवास्तव और शिवेंद्र परिहार ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया और संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। यहां संस्था के अध्यक्ष सांई राम प्रकाश ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथीयों का स्वागत और सम्मान करतेे हुए उन्हे धन्यवाद दिया। उनहोने कहा कि संस्था का गठन ही इस उददेश्य से किया गया है कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। उन्होने कहा कि इसके पूर्व भी समाजसेेवा के कार्य किए गए है और भविष्य में भी निरंतर यह कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथीयों का सम्मान किया गया ।
कंबल वितरण कार्यक्रम में राजेश जैन, आसित सिन्हा, जितेंद्र नागरे, अनिल यादव , विन्सेंट रहम, संतोष खत्री सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।