-वार्ड 36 गौतर नगर में हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण
-मेयर ने गौतम नगर को दी करोड़ो की सौगात
भिलाई। रविवार का दिन वार्ड 36 गौतम नगर के लिए काफी खास रहा है। क्योंकि भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव गौतम नगर वार्ड के वार्डवासियों को बड़ी सौगात आज दिए हैं। गौतम नगर के वार्ड में 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार के विकास कार्य का आज भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा लाखों के विकास कार्य का लोकार्पण भी किया गया! रविवार की सुबह 9 बजे वार्ड 36 में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटा पंचशील स्कूल के पास भूमिपूजन के लिए महापौर पहुंचे। पंचशील स्कूल से रविन्द्र सिंह के घर तक दोनों और पाथवे निर्माण कार्य 9 लाख, अंबेडकर भवन से लेकर रविंद्र सिंह के घर तक रोड के किनारे पेवर ब्लाक लगाने का कार्य 10 लाख, सामुदायिक भवन में लगी नाली निकासी निर्माण कार्य 6 लाख। गली नंबर 6 आंगनबाड़ी के सामने नाली निर्माण कार्य लागत 6 लाख, गली नंबर 6 पंप हाउस के पास से महिला सुलभ शौचालय तक सीमेंटीकरण कार्य 8 लाख! सन्यासी गली में सीमेंटीकरण कार्य 6 लाख! जन्माष्टमी ग्राउंड सड़क 19 एवं 20 में चैनलिंक फेंसिंग एवं ओपन जिम निर्माण कार्य लागत 15 लाख, सड़क नंबर 20 से 22 तक स्थित रोड में दोनों और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 17 लाख, सड़क नंबर 17 से 19 तक स्थित रोड में दोनों और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लागत 17 लाख, सड़क नंबर 23 से 26 तक स्थित रोड में दोनों और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लागत 19.50 लाख, कापरेटी ग्राउंड में 8 लाख की लागत से कॉपरेटी ग्राउंड में गार्डन लेबलिंग ओपन जीम एवं अन्य संधारण कार्य, वार्ड 36 गौतम नगर में स्थित सभी जगहों में नाली, सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य 8 लाख, एमपीआर रोड बड़ा पंचशील स्कूल से लेकर रविंद्र सिंह के घर तक स्थित सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 8 लाख, 6 लाख की लागत से सड़क एवेन्यू ए एवं सड़क एवेन्यू बी के एक ओर स्थित रोड के किनारे पेवर ब्लाक लगाने का कार्य, एवेन्यू बी में सड़क के एक किनारे पर पेवर ब्लाक लगाने का कार्य 8 लाख, एवेन्यू बी आई टी आई के पीछे बोर खनन कार्य लागत 1 लाख, 20 लाख की लागत से शिवालय से लेकर एमपीआर रोड गुरूद्वारा तक पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन आज महापौर देवेंद्र यादव द्वारा किया गया। भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी तरफ विकास कार्य किए जा रहे हैं सभी तरफ रोड, नाली, पेवर ब्लॉक, उद्यान एवं सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं! कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा! खुर्सीपार में इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात दी गई है जहां कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा मिलेगी! नया कॉलेज भवन भी तैयार किया जा रहा है! क्षेत्र में खेल सुविधा का विस्तार हुआ है! वर्षों पुरानी पानी की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी! गौतम नगर में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और टेस्टिंग की प्रक्रिया भी हो चुकी है! माननीय मुख्यमंत्री 12 जनवरी को इसका लोकार्पण करेंगे! उन्होंने आगे कहा कि पूरे भिलाई में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा! पहले पानी टैंकर पहुंचने पर मारामारी होती थी, परंतु अब हर घर भरपूर पानी मिल रहा है, 100 रुपए में नल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है! पहले इसके लिए हजारों रुपए देने पड़ते थे! उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग और स्नेह से सभी कार्य मांग अनुरूप किए जा रहे हैं! क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव प्रयासरत हूं! इस दौरान महापौर ने सावित्री देवी फुले के जयंती पर उनका माल्यार्पण किया! और उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया!
सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित इस दौरान उन्होंने दो कार्यों का लोकार्पण भी किया! गौतम नगर में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य किया गया है जिसका लोकार्पण आज महापौर देवेंद्र यादव ने किया! इसके अतिरिक्त छोटा पंचशील स्कूल के पास 1.50 लाख की लागत से बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तैयार की गई है जिसका माल्यार्पण कर अनावरण भी आज महापौर ने किया! गौतम नगर के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, डी कॉम राजू, एल्डरमैन सुनील गोयल एवं बबीता भैसारे, हमीद बेग, शेख मंजूर, संजय चौहान, राजकुमार, हीरालाल, मार्तंड सिंह मनहर, निगम से जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता चंद्रकांत साहू सहित अन्य मौजूद रहे!