भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में वृहद स्तर पर विकास कार्य किए जाएंगे। जोन 04 के विभिन्न गलियों में पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही सौंदर्यीकरण एवं सुविधा के लिए सड़क के दोनो ओर कलरफूल पेवर ब्लाॅक लगाए जाएंगे। 2 करोड़ 59 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। मूलभूत आवश्यकतों की पूर्ति के लिए क्षेत्र की जनता को महापौर सौगात दिए। वार्डवासियों ने सामुदायिक भवन, बोर खनन, नाली निर्माण जैसी विभिन्न मांग महापौर यादव से किए थे, उनकी मांगों को पूरा करने तथा किए गए वादों को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कर वादा पूरा किए। गलियों में पेवर ब्लाॅक लगने से वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई देगा तथा बारिश के सीजन में कीचड़ से निजात मिलेगी। भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 04 शिवाजी नगर अंतर्गत बालाजी नगर, बापूनगर, शास्त्री नगर के तीन वार्डों के 24 स्थानों पर वृहद रूप से विकास कार्य किया जाना है जिसके लिए आज महापौर एवं विधायक भिलाईनगर देवेन्द्र यादव ने वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों नारियल तोड़कर खुर्सीपार क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्य की सौगात दिए। इस दौरान निगम प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक स्वच्छता संबंधी हो या और कोई भी कार्य हमेशा आप लोगों ने निगम का सहयोग किया है। स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल को लेकर निगम के सभी वार्डों में कार्य किए जा रहे है। निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर विकास कार्यों के लिए बधाई देते हुए वार्ड के नागरिकों ने महापौर यादव से विभिन्न मुददों पर चर्चा भी किए! महापौर ने कार्यक्रम में उपस्थित निगम के अधिकारियों को होने वाले विकास कार्यों को निर्धारित समय तथा गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में डी. कामराजू, एल्डरमेन बबीता भैसारे, डी. नागमणी, पार्षद तुलसी पटेल, सत्यवती साहू जग्गा राव, मारतंड सिंह, राजेन्द्र सहित वार्ड 29, 30 व 35 के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
खुर्सीपार गेट से अंडा चौक तक लगेगा स्ट्रीट लाइट
जोन 04 आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि विकास कार्य में खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 29, 30 और 35 के 24 स्थानों पर विशेष रुप से कार्य किए जाएंगे। इसमें वार्डों के गलियों में सौंदर्यीकरण की दृष्टि वार्ड को स्वच्छ रखने और बारिश के सीजन में कीचड़ से निजात दिलाने के लिए वृहद स्तर पर पेवर ब्लाॅक लगाए जाएंगे, एक मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण, कैलाशधाम में बोर खनन, मोची मोहल्ला में नाली निर्माण, बाबा बालकनाथ मंदिर में विभिन्न आयोजनों के लिए डोमशेड निर्माण, खुर्सीपार गेट से अंडा चौक तक रात्रि में आवागमन को बेहतर बनाने स्ट्रीट लाइट, जोन 04 के विभिन्न उद्यानों में रात्रि में रोशनी के लिए सोलर लाइट, नवीन काॅलेज के पास ऑडियोटोरियम भवन का संधारण कार्य, शीतला मंदिर के बाजू में भवन निर्माण नागरिकों की सहूलियत के लिए विकास कार्य किए जाएंगे।