भिलाईनगर. मिस टियारा क्विन ऑफ भारत 2021 मिस्टर स्टाइयल आइकन ऑफ भारत का फिनाले क्रुती इंस्टीट्यूट रायपुर में हुआ. जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस फिनाले में भिलाई की अलवीना मिस चार्मिंग बनीं. इस आयोजन के जजमेन्ट पेनल में शो के फाउन्डर संचय सान्याल, मिस छत्तीसगढ़ 2016 श्रुति साहू व माडल हुकुम देव शामिल थे. इस शो में आर्गनाइजर ऋषभ त्रिवेदी और अभिषेक साहू ने पूरे शो को आर्गनाइज किया.
अलवीना बनीं मिस चार्मिंग
previous post