दुर्ग ! कातुलबोर्ड वार्ड के साकेत कालोनी की 80 फीट सड़क पर यहाॅ के 14 लोगो ने सड़क भाग को घेर कर बाऊड्रीवाल, फेसिंग तार लगाकर, कुछ चबुतरा बनाकर सड़क को संकरा कर दिया गया था। इससे सफाई में परेशानी हो रही थी वहीं आस-पास के क्षेत्र में गंदगी से लोग परेशान थे और आवागमन भी प्रभावित हो रही थी । जिसकी शिकायत कलेक्टर टी0एल0 में भी की गई थी। जिसके आधार पर आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार साकेत कालोनी के इस सड़क से 11 लोगों के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। तथा तीन लोगों को अपना अतिक्रमण हटाने तीन दिनों का समय भवन अधिकारी द्वारा दिया गया है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीदार प्रीतम चैहान, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, के अलावा मोहन नगर थाना टी आई अवधराम, ए एस आई विरेन्द्र सिंह, उमेश देशमुख, नवीन यादव, शानू सिंह, कृति पांडेय, सहित पुलिस बल मौजूद थे ।