बिलासपुर। तड़के सुबह की गई कार्रवाई से लोग हतप्रभ,लोग जागते और विरोध कर पाते उसके पहले पूरी हो गई नगर निगम के तोडू दस्ते की कार्यवाही बिलासपुर नगर निगम ने सुगम यातायात में बाधा बन रहे मगरपारा के तैयबा चौक और उसके पास ही नाक के बीचो-बीच बने बजरंग चौक को ढहाकर ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के द्वारा आज तड़के सुबह यह कार्रवाई इतने आनन-फानन की गई कि किसी को भी इसकी खबर होती और भीड़भाड़ इकट्ठा होती है उसके पहले ही दोनों चौक पर बने निर्माण एक्स वेटर के जरिए ध्वस्त कर दिए गए। इसके कुछ दिन पहले ही निगम प्रशासन ने अग्रसेन चौक से इंदु चौक की ओर जाने वाली सड़क पर मगरपारा में बीचोबीच बनाए गए आईलैंड और बजरंगबली के मंदिर को वहां से हटा दिया था। उस दिन इस कार्रवाई का जमकर विरोध भी हुआ था लेकिन आज विरोध करने के लिए लोग इकट्ठा होते उसके पहले ही तैयबा चौक और बजरंग चौक में भी सड़क पर बनाए गए निर्माण एक्स वेटर से ध्वस्त कर दिए गए। नगर निगम की इस कार्रवाई से मगरपारा चौक से बालमुकुंद स्कूल की ओर जाने वाली सड़क ट्रैफिक में बाधा बन रहे स्ट्रक्चर हटने से आवाजाही काफी सुगम हो गई।
तैयबा चौक और बजरंग चौक के आइलैंड को नगर निगम ने ढहाया
previous post