Home » मामूली मांग से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट

मामूली मांग से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट

by admin

नई दिल्ली । हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखकर कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया हैं, जिससे वायदा कारोबार में बिनौलातेल खली की कीमत 21 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के साथ 2,115 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,115 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 88,870 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बिनौलातेल खली के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,143 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 46,870 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment