Home » फरार चल रहे  आरोपीयो को दिल्ली व गुजरात से गिरफ्तार करने वाले नंदिनी की टीम  को किया पुरस्कृत

फरार चल रहे  आरोपीयो को दिल्ली व गुजरात से गिरफ्तार करने वाले नंदिनी की टीम  को किया पुरस्कृत

by admin

दुर्ग भिलाई/ पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल ने आज सुबह महिला थाना  iucaw रक्षा टीम सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान iucaw प्रभारी को महिला एवं बालको के विरुद्ध घटित अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करने व महिला थाना प्रभारी को अपराध दर्ज करने में कोताही न बरतने तथा रक्षा टीम को महिला अपराध की रोकथाम हेतु सजगता एव सतर्कता व गंभीरतापूर्वक  कार्य करने  निर्देशित किया ।

पुलिस अधीक्षक ने खुर्सीपार थाना का भ्रमण कर थाना परिसर का अवलोकन किया । खुर्सीपार में नये थाना भवन हेतु चर्चा किये ।थाना प्रभारी को थाना के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किये ।
उसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा  देहात थानान्तर्गत थानां नंदिनी का  निरीक्षण किया गया । नंदिनी थाना में सभी थाना स्टाफ से चर्चा किये व विवेचकों द्वारा की जा रही जांच व विवेचना की समीक्षा किये। उन्होंने  नंदिनी थाना की टीम द्वारा लम्बे समय से फरार आरोपियों की दिल्ली व गुजरात से पतासाजी कर गिरफ्तार करने में पाई सफलता पर टीम को पुरस्कृत किये  वही विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया ।
इसके पश्चात थाना धमधा थाना बोरी व चौकी लिटिया सेमरिया का भ्रमण किया ।थाना भ्रमण के दौरान थाना परिसर व थाना भवन  का अवलोकन कर थाने के रखरखाव में सुधार हेतु निर्देशित किये । उनके द्वारा थाने में संधारित किए गए रजिस्टरो का भी अवलोकन किया गया तथा लंबित अपराधों व शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए। थाना क्षेत्र में अपराधियो के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही करने  निर्देश दिए । थाना स्टाफ को थाना आने वाले  फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने फरियादी की बातों को सुनने तथा त्वरित निराकरण हेतु  सभी को निर्देशित किया। उन्होंने थानो में पदस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी गुजारिश सुनकर उनका भी निराकरण किया ।
थाना भ्रमण के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनप्रतिनिधिगणों वरिष्ठ नागरिकगणों व सम्माननीय पत्रकार साथियों से भी सौजन्य भेंट कर बेहतर पुलिसिंग व  जन सहयोग को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा की ।  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए जन सहयोग एवं परस्पर विश्वास को आवश्यक बताया।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक  द्वारा क्षेत्र के थानों का भ्रमण किए जाने तथा जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद किये जाने को लेकर सभी  जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। भ्रमण के दौरान संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्त कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रमीण विश्वास चन्द्राकर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी भी साथ थे ।

Share with your Friends

Related Posts