Home » जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजऩ 2 के ऑडिशन में 41 प्रतिभागियों ने लिया भाग …

जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजऩ 2 के ऑडिशन में 41 प्रतिभागियों ने लिया भाग …

by admin

भिलाई। जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजऩ 2 ऑडिशन होटल निखिल रिजेंसी में रखा गया फाउंडेशन की डिरेक्टर जया रेड्डी ने बताया जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 का दुर्ग भिलाई का ऑडिशन रखा गया जिसमे सभी बच्चों ने अपना टेलेन्ट दिखाया 25 जुलाई को रायपुर में ऑडिशन रखा गया है ।

ग्रांड फिऩाले 29 अगस्त को रायपुर में होटल ग्रांड इम्परिया होगा कार्यकर्म में मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी छत्तीसगढ़ फिल्मों के डिरेक्टर प्रोड्यूसर थे अध्यक्षता गुरुचरण सिंग होरा ओलम्पिक क्रिकेट सेक्रेटरी, ग्रांड विजऩ के डिरेक्टर,ज्यूरी मेम्बरस मिसेस प्रियंका मीना मिसेस दिवा इंडिया इंटरनेशनल विनर 2019 , मिस्टर अनिल तांडी सोनी चैनल डांस इंडिया डांस सीजन 12 के विनर मिस्टर गौरव सूरी मिस्टर छत्तीसगढ़ 2016 ,2017 थे गेस्ट ऑफ ऑनर दलमीत सिंग ओम फाउंडेशन के ऑनर, मिसेस रुचिता मिसेस जे के फैशन वॉग इंडिया सेकंड रनर अप, मिस्टर गौतम जसवाल मिस्टर जे के फ़ैशन वॉग इंडिया फ़ास्ट रनर अप, मिस्टर आलम अली छत्तीसगढ़ फिल्मों के हीरो,मिसेस नीतू मंडल मिसेस सेंट्रल इंडिया , मिसेस के सविता मिसेस जे के प्राइड ऑफ इंडिया सेकंड रनर अप संचालन मिस रानी सोनी द्वारा किया गया सपोर्टर विवेक कम्युनिकेशन का रहा।

ऑडिशन में 3 राउंड किये गए फ़ास्ट राउंड इंट्रोडक्शन राउंड, सेकंड राउंड कैट वॉक और थर्ड राउंड टेलेन्ट राउंड था जिसमे सभी प्रतिभागियों ने डांस ,सांग पोर्टरी, और स्टंग किया मिस्टर केटेगरी में यश सोनी,प्रणय मेश्राम, रिहान खान, संतोष नायक,तुषार, यश डिसूजा, साहुल, प्रणय तबरेज खान, मिस केटेगरी, आकांशा सिंग,रिया शर्मा, सीमा चोधरी, पूजा, विधि साहू,साक्षी, अनिता, नालिशनी, माही, पायल, मंशा ,पी कारुणा ,निशानी, हर्षिता देवांग, इशिता सिंग, मिसेस केटेगरी राजश्री, इशानी कोटवानी, स्नेहल , छमता पारधी, एच् एम शीतल चेलक,किड्स केटेगरी दीपिका भगत, वर्तिका बंसल, अपरिता रेड्डी, खुशबू साहू, प्रत्युषा, आस्था ,सुरुति केशवानी, ट्रांस जेंडर में माही प्रकाश , पीहू, आदित्या, निशांत ,टिंकू जिया लोगो ने ऑडिशन दिया सहयोगी दीप माला ओर नंदनी का रहा कार्यकर्म में माया बेनर्जी अर्चना यादव, पूजा मिश्रा, कल्पना स्वामी, गौरव साह, बिंदु सोनी,आदि थे।

Share with your Friends

Related Posts