भिलाई। भिलाई के सेक्टर-1 के रहने वाले वॉलीबॉल के नेशनल प्लेयर रहे सुनील यादव के 4 साल के बेटे को इलाज के लिए पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 28 मिनट में 30 किलोमीटर दूर रायपुर एम्य पहुंचाया। सुनील के बेटे अंशु की तबीयत सोमवार की रात अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उसे भिलाई स्टील प्लांट सेक्टर-9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक हालत ज्यादा बिगड़ गई। अंशु की मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मलेरिया सिर तक पहुंच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बच्चे की हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि वह अपने परिजन को ही नहीं पहचान पा रहा था। इसके चलते ही उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया था। डॉक्टर्स ने परिजन को बताया कि मलेरिया ने उसे 6 0 फीसदी तक चपेट में ले लिया है। बच्चे के सिर पर मलेरिया फैल चुका है। इसके बाद बीएसपी के स्पोट्र्स ऑफिसर व वॉलीबॉल कोच सहीराम जाखड़ ने इसकी जानकारी भिलाई के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा को दी। वशिष्ठ तुरंत सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंच गए। जहां उन्होंने सबसे पहले वेंटिलेटर एंबुलेंस का इंतजाम किया। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बच्चे की जान बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का फैसला भी कर लिया।