Home » बुजुर्गो के दिशा निर्देश व जवानों का बुलंद हौसला , स्वच्छता अभियान टीम का 170 वा सप्ताह…

बुजुर्गो के दिशा निर्देश व जवानों का बुलंद हौसला , स्वच्छता अभियान टीम का 170 वा सप्ताह…

by admin
  • स्वच्छता ही सेवा समिति स्वच्छता अभियान टीम का अनवरत जारी

भिलाई। 170 वां सप्ताह मिलेनियम गार्डन नेहरू नगर में आज वरिष्ठ व्यवसायिक, उद्योगपति नागरिक, एवं आक्सीजन जोन टीम के सयुंक्त तत्वावधान में पूरे जोश जूनून जज्बे के साथ गार्डन में ऊगे खरपतवार कटींली झाडियों पाथवे पर फैले बेतरतीब झाडियों की सुव्यवस्थित कटाई छटाई असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए गए डिस्पोजल ग्लास पानी पाऊच की पन्नी व अन्य कचरों की सफाई की गई, स्वच्छता के पश्चात फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया स्थानीय रहवासी नागरिकों द्वारा किए गए इस निस्वार्थ भाव कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा कर साधूवाद दिया गया ।

आज स्वच्छता अभियान में स्वच्छता अभियान टीम के जांबाज सजग प्रहरी आक्सीजन जोन टीम के जोशीले नौजवान साथी और नेहरू नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की सराहनीय भूमिका रही । उसके पश्चात स्वच्छता अभियान टीम का कारवां चल पड़ा सेक्टर 8 स्थित उद्यान में एस एस बी बटालियन के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने जहाँ पर ‘”वृक्ष धरा का आभूषण है जिसे हमें सजाना सवांरना है”‘ कथन को चरितार्थ संकल्प के साथ वृहद वृक्षारोपण किया गया जहां सशस्त्र सीमा बल के जांबाज जवानों के उपस्थिति में पौधरोपण अभियान का हिस्सा बनकर हम सभी गौरवान्वित हुए ,एसएसबी के इस पौधरोपण अभियान में शामिल होकर सभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भागीदारी निभा कर संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगा कर देखभाल करें।

इस वृक्षारोपण अभियान में विभिन्न संगठन के अलावा एनएसएस के विद्यार्थियों, जवानों के परिवारों बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान टीम के प्रमुख एल्डरमेन रिसाली प्रेमचंद साहू,हर्षदेव साहू,दिनेश हिरवानी,हीरा शंकर साहू,भुवन साहू,नवनीत हरदेल,बालू राम वर्मा,राजेश साहू,रजनी रजक,सुरेंद्र रजक, साहू,श्रवण साहू, रवि साहू, बिशेसर कुलदीप,हेमंत कुमार,महेश गुप्ता,छत्रपाल साहू,इंद्रजीत पात्रा, एस एन मोदी,विजय कुमार सेठी,आर डी शारडा, अजय शुक्ला,हेमंत राव, अनिल कुमार देवांगन,संजना सिंह आदि उपस्थित होकर कार्यों को पूर्ण किया गया।

Share with your Friends

Related Posts