भिलाई। सावन माह के आगाज के बाद आज पहला सोमवार है। सावन माह के पहले सोमवार को ट्विनसिटी के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। हर हर महादेव के जयघोष के साथ भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की। यही नहीं कांवरियों के दल ने भी सुबह शिवनाथ से जल लेकर शिवालयों में अर्पित किया।
सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है।शास्त्रों में सोमवार के दिन को काफी पवित्र माना गया है। सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का दिन होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव है। अत: इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है। मान्यता है कि सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलती है।