Home » चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और जनहितकारी निर्णय, संवरेगा सैकड़ों छात्रों का भविष्य: तुलसी साहू

चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और जनहितकारी निर्णय, संवरेगा सैकड़ों छात्रों का भविष्य: तुलसी साहू

by admin

भिलाई। विधानसभा के मानसून सत्र में कचांदुर स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को मंजूरी मिली। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और जनहितकारी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सैकड़ों छात्रों का भविष्य संवरेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर 2 फरवरी 2021 को आयोजित कार्यक्रम में चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर के राज्य शासन द्वारा अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। शासन स्तर पर अधिग्रहण के सभी पहलुओं का परीक्षण करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई। इस समिति ने भी कॉलेज का अधिग्रहण करने की अनुशंसा की। समिति की अनुशंसा के उपरांत विधि विभाग से परीक्षण और परिमार्जन करके कॉलेज का अधिग्रहण करने के लिए विधेयक तैयार किया गया। जिसकी स्वीकृति मंत्री परिषद द्वारा दे दी गई। प्रदेश सरकार के इस निर्णय ने चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों छात्रों के भविष्य पर उभरा संकट अब खत्म हो गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने सीएम भूपेश बघेल के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकार द्वारा अधिग्रहित किए जाने से न सिर्फ दुर्ग जिले को एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज मिला है बल्कि सैकड़ों ऐसे छात्र जिनका भविष्य अधर में लटका था उन्हें नई दिशा मिली है। जिले में शासकीय कॉलेज खुलने से हर साल 150 छात्रों के लिए अतिरिक्त मेडिकल की सीटें मिलेंगी जिससे यहां के छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार ने हमेशा जनहित के भाव के साथ काम किया है और चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण भी सरकार की इसी सोच का परिणाम है।

Share with your Friends

Related Posts