दुर्ग। शहर के दो व्यस्ततम स्थल चण्डी मंदिर चौक व पटरीपार मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के पास आदित्य नगर एवं करहीडीह मुख्य सड़क के इन स्थानो पर सैकड़ो लोगों का आवागमन होने से बढ़ते यातायात दबाव के कारण जनता व व्यवसायियों की मांग पर अंधेरा मुक्ति अभियान के तहत् वरिष्ठ विधायक एवं वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने आज सावन माह के सोमवार को धार्मिक एवं सामाजिक संस्था एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 17 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया।
वोरा ने पूर्व में भी धमधानाका रोड, ठगड़ाबांध, तकियापारा, नया व पुराना बस स्टैण्ड के अलावा अग्रसेन व महाराजा चौक मे विद्युत व्यवस्था में लगातार सुधार के लिए विधायक निधि से लाखों की राशि जारी की साथ ही पटरीपार क्षेत्र के कोरोना कहर के कारण बंद पड़े मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को पुन: प्रारंभ कर जनसुनवाई एवं जवाहर नगर में 3 साल से बन रहे उद्यान एवं इंदिरा मार्केट के यूनिशेड की प्रगति में सुस्त चाल के कारण जनहित की जनसुविधा में आक्रोश के कारण निविदा एजेंसी को नोटिस जारी कर कार्य में तेजी लाकर जनता को जल्द समर्पित करने कहा। भूमिपूजन के दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, महिप सिंग भुवाल, निगम एमआईसी सदस्य भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर, अनुप चंदानिया, नरेन्द्र बंजारे, निर्मला साहू, अमित देवांगन, कांशीराम रात्रे, एल्डरमेन राजेश शर्मा, अजय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, दुष्यंत देवांगन, राकेश साहू, बृजमोहन तिवारी, शलभ साहू, राकेश यादव, निगम अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एआर रहंगडाले, दुर्गेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।