Home » गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

by admin

कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि इसका केंद्र धोलावीरा के पास स्थित था. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मध्यम तीव्रता के भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा कि शनिवार को 12 बजकर आठ मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र कच्छ के धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था. यह 6.1 किलीमटर की गहराई में दर्ज किया गया. इससे पहले, चार अगस्त को जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. गुजरात के कच्छ जिले में 4 अगस्त को शाम को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र रापर के पास था. सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. आईएसआर के अधिकारी ने कहा कि रिक्टर स्केल पर चार की तीव्रता का भूकंप शाम सात बजकर 14 मिनट पर दर्ज किया गया. इसका केंद्र रापर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 25 किलोमीटर दूर, जमीन में छह किलोमीटर नीचे स्थित था.

Share with your Friends

Related Posts