Home » मलयाली समाज ने मनाया धूमधाम से ओणम का पर्व…

मलयाली समाज ने मनाया धूमधाम से ओणम का पर्व…

by admin

भिलाई। मलयाली समाज के लोगों ने शनिवार 21 अगस्त को ओणम का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भिलाई कॉपी हाउस में भी कई कार्यक्रम रखा गया था। आज सुबह से ही मलयाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक पकवान बनाये और भगवान को भोग लगाये। इसके साथ ही फूलों से आकर्षक रंगोली अपने अपने घरों में बनाये जो बेहद ही आकर्षक लग रहा था।

केरल का यह त्यौहार पारंपरिक रूप से दस दिनों तक मनाया जाता है, इसकी शुरूआत इस साल गत 12 अगस्त से ही हो गई थी। दसवे दिन थ्रिओणम पर्व मनाने के साथ ही 13 अगस्त को इसका समापन होगा। बताया जाता है कि ओणम का त्यौहार मंदिर में नही बल्कि घर में मनाया जाता है और यह त्यौहार खासतौर से खेतों में अच्छी फसल के लिए मनाया जाता है।

Share with your Friends

Related Posts