दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग एवं पुलगांव नाला डाइवर्सन कार्य के निरीक्षण में पहुंचे। वोरा के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा मार्ग के फोरलेन में उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए 4.83 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रकिया पूर्ण कर एजेंसी तय कर ली गई बहुत जल्द कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा जिसके अंतर्गत दोनों ओर नाली एवं ड्रेन टू ड्रेन धूल मुक्त सड़क के लिए पेवर टाइल्स भी लगाए जाएंगे।
श्री वोरा ने कहा कि प्रदेश में 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही एवं दुर्ग निगम में भी लंबे समय तक भाजपा की ही परिषद रही किन्तु विकास कार्यों में लगातार उपेक्षा की गई किन्तु राज्य में भूपेश सरकार एवं नगर निगम में कांग्रेस परिषद आने के बाद हमारी सरकार ने दुर्ग शहरी क्षेत्र में शंकर नाला सुदृढ़ीकरण, पुलगांव नाला डाइवर्सन, मुक्तिधाम मार्ग निर्माण जैसे दशकों से अटके हुए एवं उपेक्षित विकास कार्यों को पूर्ण करने का जिम्मा उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप शहर में करोड़ों रु के विकास कार्य जारी हैं जो शीघ्र ही जनता को समर्पित किए जाएंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करवाने एवं नाला डाइवर्सन के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय पार्षद श्रद्धा सोनी, बिजेंद्र भारद्वाज एवं नगर निगम अभियंता राजेश पांडेय, ए आर राहंगडाले, भीमराव मौजूद थे।