Home » भारत को बंगलादेश ने 1-1 के ड्रा पर रोका

भारत को बंगलादेश ने 1-1 के ड्रा पर रोका

by admin

माले  । भारत को बंगलादेश ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन मुकाबले में सोमवार को 1-1 के ड्रा पर रोक दिया। नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री ने पहले हाफ के 27वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई ।

दूसरा हाफ शुरू होने के तुरंत बाद बिश्वनाथ घोष को बाहर जाना पड़ा और बंगलादेश की टीम इसके बाद 10 खिलाडिय़ों के साथ खेली। यीसन अराफात ने 74 वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। लेकिन इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी विजयी गोल नहीं कर पायी और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

Share with your Friends

Related Posts