Home » बड़े काम आ सकते हैं एलोवेरा से जुड़े ये बेहतरीन हैक्स

बड़े काम आ सकते हैं एलोवेरा से जुड़े ये बेहतरीन हैक्स

by admin

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन इसके फायदे अनेक हैं। शायद इसी वजह से कई लोगों के घर में यह पौधा लगा होता है। बता दें कि एलोवेरा से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं जिनके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे। चलिए फिर आज हम आपको एलोवेरा से जुड़े ऐसे ही कुछ हैक्स बताते हैं जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे।

बतौर शेविंग क्रीम करें इस्तेमाल
कई लोग शेविंग क्रीम खत्म होने पर साबुन का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इससे त्वचा रूखी लगने लगती है। इस काम के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे त्वचा मॉइश्चराइज होती है। इसके अलावा इसकी मदद से ब्लेड से त्वचा के कटने का डर भी नहीं रहता। बस शेविंग करते समय एलोवेरा के जेल को अपनी दाढ़ी वाले हिस्से पर लगाएं और फिर रेजर से बालों को साफ करें।
मेकअप हटाएं
रात को सोने से पहले अगर मेकअप न साफ किया जाए तो इससे त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेकअप वाले चेहरे पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाकर थोड़ी मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें और अंत में अपना चेहरा पानी से धो लें।
मच्छर या चींटी के काटने पर लगाएं
जब कभी भी आपको मच्छर या चींटी काट लें तो इससे राहत के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत के लिए जिस जगह पर मच्छर या चींटी ने काटा है, उस जगह पर हल्के हाथों से एलोवेरा जेल मलें। दरअसल, एलोवेरा में सूदिंग और हीलिंग प्रभाव मौजूद होते हैं जो तुरंत ही खुजली और सूजन की समस्या कम करने में सहायक साबित हो सकते हैं। इसलिए इस उपाय को जरूर अपनाएं।
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में है मददगार
अगर कभी अचानक से आपका मॉइश्चराइजर खत्म हो जाए तो आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि एलोवेरा मॉइश्चराइजिंग गुण और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है जो त्वचा को ऐसे जरूरी पोषण देते हैं जो महंगे मॉइश्चराइजर भी नहीं दे पाते। रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर अपनी त्वचा पर लगाएं।

Share with your Friends

Related Posts