Home » श्रम विभाग ने उदयपुर ईंट भट्ठे में बंधक बने छत्तीसगढ़ के 27 मजदूरों को कराया मुक्त, 2 महीने पहले महिला ठेकेदार लेकर पहुंची थीं

श्रम विभाग ने उदयपुर ईंट भट्ठे में बंधक बने छत्तीसगढ़ के 27 मजदूरों को कराया मुक्त, 2 महीने पहले महिला ठेकेदार लेकर पहुंची थीं

by Aditya Kumar

डीसी के आदेश पर श्रम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम के उदयपुर के ईंट भट्ठे से छत्तीसगढ़ के 27 महिला-पुरुष मजदूरों को मुक्त कराया है। ये सभी मजदूर गम्हरिया थाना क्षेत्र के सुदूर गांव उदयपुर में मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति के ईंट भट्ठा एसएएस ब्रिक्स में बंधक के तौर पर थे। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने गम्हरिया पुलिस के सहयोग से देर शाम छापामारी कर सभी मजदूरों को मुक्त कराया। इन सभी मजदूरों को 2 माह पूर्व यहां लाया गया था। ईंट भट्ठे में कार्य नहीं होने के बाद भी उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था।सेंट्रल शिकायत कोषांग से लगायी गुहार मजदूरों ने बताया कि उन्हें ईंट भट्ठा परिसर में कोई सुविधा नहीं मिल रही थी। महिला एवं पुरुष मजदूरों को मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। भट्ठा मालिक को कहने के बाद भी उन्हें बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था। बताया कि इसमें एक मजदूर प्रमोद कुमार बंदे ने इंटरनेट से सेंट्रल शिकायत कोषांग को टोल फ्री नंबर डायल कर मामले की जानकारी दी। यह नंबर गुजरात का था। गुजरात से दिल्ली एवं रांची होते हुए यह मामला डीसी तक पहुंच गया। डीसी ने एसडीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को अविलंब मुक्त कराने का निर्देश दिया।

Share with your Friends

Related Posts